गोंडा में उफनायी घाघरा.. तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का सायरन, बैराजों से छोड़े गये लाखों क्यूसेक पानी से जलस्तर बढ़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज और तरबगंज तहसील क्षेत्रों में गुरुवार को घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी जिसके चलते करीब 11 गांवों के 56 मजरों की करीब 20 हजार आबादी बाढ़ की जद में आ चुकी हैं।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि विगत दिनों में हुई लगातार बारिश व बैराजों से छोड़े गये लाखों क्यूसेक पानी से घाघरा उफना कर खतरे के निशान को पार कर गयी हैं जबकि सरयू नदी का जलस्तर भी चढ़ाव पर हैं। 

उन्होंने बताया कि घाघरा के प्रकोप से तटवर्ती निचले भागों में बसी ग्रामीण आबादी, फसलें मवेशी प्रभावित हैं। धीरे धीरे घाघरा में घटाव की संभावनाएं बढ़ रहीं हैं, जिससे राहत की काफी उम्मीद हैं।

बाढ़ से प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन लगातार राहत किट उपलब्ध करा रहा हैं। लोगों के बचाव के लिये नावें मोटरबोट गोताखोरों पीएसी की फ्लड कंपनियां और जल पुलिस व बाढ़ राहत चौकियों अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :  GST Reforms:Pankaj Chaudhary ने कहा, 'GST काउंसिल के फैसले से आम आदमी और कारोबारियों को राहत..'

 

संबंधित समाचार