मुरादाबाद : कई ट्रेनों को मिला नया ठहराव, यात्रियों को होगा फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: मुरादाबाद रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर बहाल कर दिया है। इन ठहरावों की शुरुआत 8 सितंबर से क्रमवार की जाएगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि नियमित स्टॉपेज मिलने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या-15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस और 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस अब ऐथल स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस और 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस का ठहराव बिलपुर में किया गया है। इसके अलावा, 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस और 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव मलीहाबाद, गढ़मुक्तेश्वर ब्रिज और कांठ स्टेशन पर भी होगा। वहीं 54076 दिल्ली-बरेली पैसेंजर और 54075 बरेली-दिल्ली पैसेंजर को भी गढ़मुक्तेश्वर ब्रिज स्टेशन पर ठहरने की सुविधा दी गई है। ट्रेन संख्या- 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस, 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस और 13006/13005 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव अब रोजा स्टेशन पर होगा। इसी क्रम में 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस का ठहराव डिबाई स्टेशन पर किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ये सभी ठहराव 8 सितंबर से प्रभावी होंगे और आगे भी यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ऐसे निर्णय लिए जाते रहेंगे।

संबंधित समाचार