मेरठः पुलिस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का किया भंडाफोड़, छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
मेरठ (उप्र)। मेरठ जिले में थाना लिसाड़ी गेट और साइबर थाना पुलिस ने साझा अभियान के तहत एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विदेशी और देशी वीओआईपी कॉल्स को लोकल कॉल में परिवर्तित कर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी कर रहे थे। इससे राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था।
आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में नफीसा मस्जिद के पीछे पानी की टंकी के पास दबिश दी गई और छह आरोपियों-आस मोहम्मद, मौ. चांद उर्फ सोनू, कासिम, हाशिम, सरफराज और मौ. इमरान को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बरामदगी में एक डीआईएनएसटीएआर (32 सिम स्लॉट), चार वाई-फाई राउटर, 22 सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, सात मोबाइल फोन समेत कई अन्य उपकरण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः 'अखिलेश यादव ही सिर्फ उम्मीद...', सपा ने साधा योगी सरकार पर निशाना... किया ये दावा
