मिल गया लाल किले के पास से चोरी हुआ हीरे जड़ा कलश... हापुड़ से पकड़ा गया शातिर, CCTV फुटेज आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः दिल्ली के लाल किले के पास एक करोड़ रुपये की कीमत वाला हीरों जड़ा कलश चोरी होने की घटना ने सभी को चौंका दिया। पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर ही चोर को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया और उसे दिल्ली ले गए।

आरोपी की पहचान

पकड़े गए चोर का नाम भूषण वर्मा है, जिसने लाल किले के सामने आयोजित एक जैन समुदाय के कार्यक्रम में इस कलश की चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भूषण के खिलाफ पहले से ही 5 से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

चोरी हुआ कलश न केवल एक करोड़ रुपये की कीमत का है, बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी अत्यधिक है। यह 760 ग्राम सोने से बना हुआ है। इसमें 150 ग्राम हीरे और पन्ने जड़े हुए हैं। कारोबारी सुधीर जैन इस कलश को रोजाना पूजा के लिए लाते थे।

लोकसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई थी चोरी

यह घटना इसलिए और गंभीर हो जाती है, क्योंकि यह चोरी उस कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल थे। उनके स्वागत समारोह के बीच मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चोर ने इस कीमती कलश पर हाथ साफ कर दिया।

सीसीटीवी से मिली मदद

चोरी की इस वारदात ने आयोजकों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा दिया था। लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की हरकत कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और cctv फुटेज की मदद से पुलिस ने संदिग्ध को हापुड़ से धर दबोचा।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद लाल किला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। जिससे की आगे चलकर कभी भी ऐसी घटनाएं न हों। लाल किला जैसे संवेदनशील क्षेत्र में, जहां हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है, ऐसी चोरी का होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

यह भी पढ़ेंः नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध: फैसले से भड़के युवा संसद में घुसे, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले 

संबंधित समाचार