Jhansi Encounter: पुलिस ने किया रुकने का इशारा तो झोंक दिया फायर, मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना सदर बाजार पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज तड़के सदर बाजार थाना पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज उर्फ जंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जंगी पर अपने बेटे के साथ मिलकर रिटायर्ड फौजी बृजभूषण सिंह के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इस संबंध में थाना सदर बाजार में मामला पंजीकृत कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया गया था। देर रात जब थाना और स्वाट पुलिस चेकिंग में लगी थी उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश जंगी अपने बेटे आशिक के साथ भगवंतपुरा की तरफ जाने वाले हैं। 

सूचना पर काम करते हुए संबंधित क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग शुरू की, इसी दौरान दो लोग मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने इनको रुकने का इशारा किया तो रूकने बजाय वे जंगल की ओर भागने लगे। अपराधियों को भागता देख टीम ने उनकी दो ओर से घेराबंदी की , इस पर इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें जंगी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके बेटे आशिक पर भी शिकंजा कसा। उन्होंने बताया कि जंगी पुराना शातिर अपराधी है जिस पर पर विविध अपराधों में 20 मामले दर्ज हैं , फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार