पीलीभीत में आपसी विवाद के चलते दंपति ने खाया जहर, पत्नी की हुई मौत, पति का अस्पताल में इलाज जारी
पीलीभीत। पीलीभीत में न्यूरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में आपसी विवाद के चलते एक दंपति के कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लेने से पत्नी की मौत हो गयी जबकि पति अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिस महिला की जान चली गयी उसकी पहचान 27 वर्षीय सीतू के रूप में हुई है जबकि जबकि उसका 36 वर्षीय पति राजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी गायत्री का कहना है कि प्राथमिक जांच में पुलिस को मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गायत्री के मुताबिक राजू का उपचार चल रहा है और उसकी हालत अब भी गंभीर है।
पुलिस सीतू के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि रविवार देर रात को आपस में झगड़ा होने के बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते नगर के एक निजी चिकित्सालय में रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान सीतू की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सीतू गर्भवती थी।
इस दंपति पहले से पांच साल की बेटी और दो साल का बेटा है। राजू ने कुछ समय पहले संजना नामक एक महिला से दूसरी शादी कर ली थी। इसी कारण से राजू और सीतू के बीच अक्सर विवाद होता था। रविवार को भी दोनों में कहासुनी हुई थी।
