औरैया में बसपा से पूर्व विधायक के पुत्र ने की आत्महत्या : पंखे से दुपट्टा बांधकर लगाई फांसी, मानसिक बीमारी का इलाज था जारी
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में पूर्व विधायक मुहर सिंह अम्बाडी के बड़े बेटे भीम रतन अम्बाडी 45 ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले करीब 15 सालों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। मोहर सिंह अम्बाडी 1996 में अजीतमल विधानसभा क्षेत्र से बसपा से क्षेत्र के विधायक चुने गये थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है, जब पूर्व विधायक मोहर सिंह अम्बाडी अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ घर की छत पर थे। इसी दौरान उनके बड़े बेटे भीम रतन ने नीचे कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। जब उनकी पत्नी संध्या अपनी बेटी ईशा और बेटे आकाश के साथ छत से नीचे आईं, तो उन्होंने भीम रत्न को फंदे से लटका देखा। परिजन तुरंत भीम रतन को फंदे से नीचे उतारकर अजीतमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूर्व विधायक मुहर सिंह अम्बाडी ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई सालों से मानसिक रूप से बीमार था, जिसका इलाज भी चल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व विधायक की ओर से आत्महत्या की तहरीर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
