गोंडा: टीईटी मामले पर शिक्षकों के साथ है सरकार, मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिलाया भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। शिक्षकों को टीईटी पास करने के सुप्रीम फैसले के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों में आक्रोश है और शिक्षक संगठन बड़े पैमाने पर इस फैसले के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। वहीं इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार इस मुद्दे पर शिक्षकों के साथ है और उनका अहित नहीं होने दिया जायेगा।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति पाने वाले अध्यापकों को टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। बिना टीईटी के वह अध्यापक नहीं रह पाएंगे। शीर्ष अदालत ने उन्हें टीईटी पास करने के लिए 2 वर्ष का समय भी दिया है। इसके बाद उन्हें वीआरएस देने की बात कही गई है। इस फैसले को लेकर शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है। शिक्षक इस फैसले को पूरी तरह अव्यावहारिक बता रहे हैं और इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है‌।

ऐसे में सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने शिक्षकों के पक्ष में बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ है और उनका अहित नहीं होने दिया जायेगा। कारागार मंत्री मंगलवार को जिले के बाढ क्षेत्र पसका में राहत सामग्री का वितरण करने पहुंचे थे। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होने आशवस्त किया कि शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

नेपाल विवाद पर सरकार अलर्ट, सीमा पर है सतर्क नजर

नेपाल में हुए घटनाक्रम पर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा है कि इस विवाद पर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है‌। नेपाल में जो घटनाक्रम हुआ है पूरी गतिविधियों पर भारत सरकार नजर बनाए हुए है। क्षण-क्षण की खबर भारत सरकार को मिल रही है और सरकार पूरी तरीके से सतर्क है। सोशल मीडिया को लेकर के निश्चित रूप से वहां पर आंदोलन का रूप ले लिया है इसके चलते वहां के गृहमंत्री को कल और आज वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है।

संबंधित समाचार