कानपुर: बैंक लॉकर से 40 तोला सोना गायब की सूचना पर हड़कंप, शिकायत के बाद दोबारा देखा तो मिला सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर से मंगलवार सुबह 40 तोला सोना गायब होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बैंक अधिकारी भी परेशान हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और पीड़ित अधिवक्ता से मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस व बैंक के अफसरों के साथ जाकर दोबारा लॉकर देखा गया तो जेवर सुरक्षित मिले। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हूलागंज निवासी अधिवक्ता विनय तिवारी के अनुसार उनका पिता बंसत कुमार तिवारी के साथ कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक में संयुक्त खाता था। पिता इसी शाखा से कैशियर के पद से 2008 में सेवानिवृत्त हुए और 2007 में उन्होंने यहां लॉकर लिया था। करीब दो माह पहले पिता की मौत के बाद मंगलवार सुबह 11.15 बजे विनय लॉकर चेक करने पहुंचे थे। कुछ देर बाद उन्होंने बैंक अधिकारियों को लॉकर से जेवर गायब होने की शिकायत की। 

इस पर बैंक अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि माता-पिता आकर जेवर निकाले हों। इस पर विनय मां सुमन तिवारी को लेकर बैंक पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लॉकर में करीब 40 तोला सोना था। उन्होंने फीलखाना पुलिस और डॉयल 112 पर भी शिकायत की। लॉकर से इतना सोना गायब होने की खबर पर पुलिस ने भी गंभीरता ली। कारण करीब 18 माह पहले इसी बैंक के लॉकर से कई खाताधारकों का सामान गायब हुआ था। 

दोपहर 3.30 बजे के बाद फॉरेंसिक टीम दोबारा लॉकर रूम पहुंची। अधिवक्ता से लॉकर देखने के लिए कहा गया। उन्होंने लॉकर में हाथ डाला तो जेवर सुरक्षित मिले। फीलखाना थाना प्रभारी ने बताया की पीड़ित ने जेवर गायब होने की शिकायत की थी, लेकिन वह सुरक्षित मिले हैं। कुछ भ्रम की स्थिति रही होगी।

संबंधित समाचार