Volkswagen: फॉक्सवैगन इंडिया ने की कीमतों में 3.27 लाख रुपए तक की कटौती की घोषणा, देखें क्या है नए दाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपने सभी मॉडलों की कीमतों में जीएसटी दरों में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों को देने के लिए 3.27 लाख रुपये तक की कटौती करेगी। 

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि यह नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। नए मूल्य निर्धारण के अनुसार, टिगुआन आर-लाइन एसयूवी की कीमत में 3,26,900 रुपये तक की कमी आएगी। इसके अलावा, टाइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में 68,400 रुपये तक और वर्टस सेडान की कीमतों में 66,900 रुपये तक की कटौती होगी।

यह भी पढ़ेंः हर साल करीब 7.20 लाख लोग दे रहे जान, अपनों को आत्महत्या से बचाने के लिए मिजाज पर रखें ध्यान

संबंधित समाचार