Bareilly : हाई रिस्क जोन में बरेली, आपदा प्राधिकरण करेगा जागरूक
बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर से नजदीकी होने की वजह से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी सहित 34 जिले हाई रिस्क जोन चार और पांच में शामिल हैं। इन जिलों में भूकंप, औद्योगिक (रासायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने को बड़े स्तर की तैयारियां की गयी हैं। भूकंप की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मॉक एक्सरसाइज कराने के लिए तारीखें तय कर दी हैं।
जनपद और तहसीलों में मॉक एक्सरसाइज कराने से पहले नोडल अधिकारी एडीएम फाइनेंस को मेरठ में 16 सितंबर को आयोजित टेबल टॉप एक्सरसाइज सह संगोष्ठी में विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विभागों और संस्थाओं के निदेशक स्तर के अधिकारी भूकंप को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देंगे। इसमें मंडल स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें जनपद की आपदा प्रबंधन योजना का अध्ययन किया जाएगा।
भूकंप, औद्योगिक एवं अग्निकांड के प्रति जोखिम एवं संवेदनशीलता का तथ्यात्मक विवरण पर चर्चा होगी। बरेली मंडल व आसपास के जिलों में 19 सितंबर को मॉक एक्सरसाइज की जाएगी। भूकंप की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद में जिला आपातकालीन सेंटर (डीईओसी) को क्रियाशील किया जाएगा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जिलों को भूकंप को लेकर मॉक एक्सरसाइज के संबंध में तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मॉक एक्सरसाइज में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, सेना, अर्द्धसैन्य बल, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड्स, एनसीसी तमाम संगठन शामिल होंगे।
एक ड्रोन मिलेगा जिसमें फुटेज सुरक्षित रखे जाएंगे
- स्कूलों में विद्यार्थियों को भूकंप आपदा सहित अन्य आपदाओं के दौरान सुरक्षा व बचाव में ''क्या करें-क्या न करें'' के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अग्नि दुर्घटना के लिए सेफ्टी एवं रेस्क्यू ड्रिल के लिए बहुमंजिला इमारत, शॉपिंग मॉल, अस्पताल, कार्यालय, सिनेमाघर, औद्योगिक क्षेत्र को तहसील वार चिह्नित किया जाना है। हर तहसील स्तर पर एक ड्रोन मिलेगा, ड्रोन में फुटेज सुरक्षित रखी जाएगी। चिकित्सा सहायता गतिविधियों के लिए ऐसा स्थान चिह्नित किया जाएगा जहां 20 बेड का अस्पताल बना सकें ताकि मॉक एक्सरसाइज के दौरान भूकंप, अग्नि दुर्घटना आपदा परिदृश्य में घायलों को वहां ले जाया जा सके।
जिला स्तरीय इंसीडेंट रेस्पॉस टीम गठित
- एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह ने जिला स्तरीय इंसीडेंट रेस्पॉस टीम गठित की है। इसमें एसएसपी, सीडीओ, कमांडेंट आर्मी कैंट, एसपी ट्रैफिक, नगर मजिस्ट्रेट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जलकल विभाग, कोषाधिकारी, स्थानीय प्रभारी एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ बरेली शामिल हैं।
