Stock Market Closed: तीन सप्ताह बाद 25 हजार अंक के पार बंद हुआ बाजार, इन शेयर्स की कीमतों में आया उछाल
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक तीन सप्ताह बाद 25 हजार अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123.58 अंक (0.15 प्रतिशत) चढ़कर 81,548.73 पर पहुंच गया जो 25 अगस्त के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
निफ्टी-50 सूचकांक में 32.40 अंक यानि 0.13 प्रतिशत की तेजी रही और कारोबार की समाप्ति पर 25,005.50 अंक पर रहा। यह 21 अगस्त के बाद पहली बार 25 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ है। आईटी और ऑटो सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में ऊंचे भाव पर बिकवाली देखी गयी। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा और छोटी तथा मध्यम आईटी एवं दूरसंचार कंपनियों पर भी दबाव रहा। तेल एवं गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा लिवाली देखी गयी।
सरकारी बैंकों, फार्मा कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। मझौली और छोटी कंपनियों में आम तौर पर कम तेजी रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.09 फीसदी मजबूत हुआ जबकि स्मॉलकैप-100 सूचकांक में नगण्य बदलाव हुआ। एनएसई में कुल 3,150 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,541 के शेयरों में तेजी और 1,516 में गिरावट रही। वहीं, 93 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित बंद हुए।
सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और अन्य 14 के लाल निशान में रहे। एनटीपीसी में सबसे अधिक 1.69 प्रतिशत की तेजी रही। एक्सिस बैंक का शेयर 1.56 फीसदी, पावरग्रिड का 1.33, इटरनल तथा भारती एयरटेल के 1.17, और सन फार्मा का एक प्रतिशत मजबूत हुआ। भारतीय स्टेट बैंक में 0.67 प्रतिशत, एशियन पेंट्स का 0.66 और आईटीसी का 0.50 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी रही। इंफोसिस का शेयर 1.51 फीसदी, टाइटन का 1.09 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट का 0.85 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनीलिवर का 0.84 प्रतिशत टूट गया। बीईएल, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए।
वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में जापान के निक्केई में 1.22 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.65 फीसदी तेजी रही। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.43 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स सूचकांक 0.02 प्रतिशत फिसल गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.37 फीसदी की तेजी रही।
ये भी पढ़े : Stock Market Today:सकारात्मक रुख के चलते बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ्टी भी मजबूत
