बाराबंकी: राहत में नहीं होगी देरी, हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद, मंत्री सुरेश राही बोले- मुख्यमंत्री खुद रख रहे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए गुरुवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत खजुरी स्थित राहत केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही तथा खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने एमएलसी अंगद कुमार सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य के साथ मिलकर 100 से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।

राहत शिविर में बाढ़ की कटान से क्षतिग्रस्त हुए 18 मकान मालिकों को 1.20 लाख रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 21 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए। इस सहायता का लाभ राम अभिलाख सिंह, रामबहादुर, भगवान, सुमिरता, सुशीला देवी, तुलसीराम, चमनलाल, गीता, सुकई, मोतीलाल समेत 18 परिवारों को मिला। कार्यक्रम के दौरान पांच पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे उन्हें स्थायी आवास निर्माण में मदद मिल सकेगी।

cats

प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं जनपद की बाढ़ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी पीड़ित परिवार सहायता से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा, प्रशासन पूरी तत्परता से राहत व चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचा रहा है।

खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया जाएगा और ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि उपलब्ध कराकर आवास निर्माण के लिए सहयोग दिया जाएगा, ताकि भविष्य में उन्हें इस आपदा का बार-बार सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व से ही पुख्ता तैयारियां की गई थीं।

उन्होंने बताया कि रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट तहसीलों में निरंतर निगरानी रखी गई और समय पर दवाएं व आवश्यक सामग्री पहुंचाई गईं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम न्यायिक राजकुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, और टिकैतनगर नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता समेत प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार