पंजाब में बाढ़ प्रभवित किसानों की मदद करेंगे गुरु रंधावा, गेहूं की फसल के लिए बीज देंगे सिंगर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। जानेमाने गायक गुरु रंधावा पंजाब में किसानों के बीच गेहूं के बीज का वितरण करेंगे। गुरु रंधावा ने हमेशा संकट के समय अपने लोगों का साथ दिया है। हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ के दौरान, वह सबसे पहले मदद करने वालों में शामिल रहे। इससे पहले उन्होंने उस माँ का घर दोबारा बनवाने का वादा किया था, जिसने इस आपदा में अपनी छत खो दी थी।अब एक और सराहनीय कदम उठाते हुए, गुरु रंधावा ने घोषणा की है कि जैसे ही बाढ़ का पानी कम होगा और हालात सामान्य होंगे, वे सभी बाढ़ प्रभावित किसानों को गेहूं के बीज वितरित करेंगे। 

इस पहल का मकसद किसानों को खेती फिर से शुरू करने और सम्मान के साथ जीवन को दोबारा बसाने में मदद करना है। अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए गुरु ने कहा,"जैसे ही बाढ़ खत्म होगी और पानी नीचे जाएगा, मैं प्रभावित गांवों में गेहूं के बीज बांटूंगा ताकि अगली फसल बोई जा सके और लोग एक नई शुरुआत कर सकें।" गुरू रंधावा का यह कदम उनके जड़ों से गहरे जुड़ाव और पंजाब के लोगों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने बाढ़ की स्थिति की कुछ झलकियाँ भी साझा कीं और सभी से बेहतर दिनों की दुआ करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़े : दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक बच्चन को दी बड़ी राहत, AI जनरेटेड तस्वीरों के इस्तेमाल पर लगाई रोक