लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान का टेकऑफ फेल, बड़ा हादसा टला; सपा सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर दिल्ली जाने के लिए तैयार खड़े इंडिगो के एक विमान को शनिवार को उड़ान भरने के बमुश्किल दो सेकंड बाद ही रद्द करना पड़ा। खबरों के अनुसार, विमान में 171 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
सूत्रों ने बताया कि यात्रियों में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव भी शामिल थीं। उड़ान संख्या 6ई2111 के यात्रियों में शामि अमित सिंह ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “6ई2111 की उड़ान दो सेकेंड के भीतर रनवे पर रद्द कर दी गई। फिर से तकनीकी समस्या जिम्मेदार बताई जा रही है। भारत में उड़ान भरना दिन-ब-दिन चिंताजनक होता जा रहा है।”
इस बीच, विमानन कंपनी के सूत्रों ने बताया, “13 सितंबर को लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई2111 ने शुरुआती ‘टेकऑफ रोल’ के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान रोक दी। विमान सुरक्षित तरीके से रोक लिया गया और मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार वापस आ गया।” सूत्रों ने बताया, “बाद में विमान को बदल दिया गया और थोड़ी देरी के बाद उसे रवाना किया गया।” बार-बार प्रयास करने के बावजूद सांसद डिंपल यादव से घटना के संबंध में बात नहीं हो सकी।
