IND vs PAK: जीत के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सिखाया सबक...तोड़ी सालों पुरानी नीति, सूर्यकुमार ने किया खुलासा?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

14 सितंबर 2025 को एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शानदार तरीके से हराया। इस जीत के बाद एक असामान्य घटना ने सभी का ध्यान खींचा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस निर्णय के पीछे की वजह बताते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर लिया गया।

मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार ने विजयी रन बनाकर अपने साथी शिवम दुबे के साथ जश्न मनाया और फिर सीधे मैदान से बाहर चले गए। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने की प्रतीक्षा में रह गए। टॉस के समय भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से कोई औपचारिकता नहीं निभाई।

खेल से परे हैं कुछ जिम्मेदारियां

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने अपने फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार और बीसीसीआई का रुख स्पष्ट है। हम यहां केवल क्रिकेट खेलने आए थे और हमने मैदान पर अपना जवाब दे दिया। कुछ चीजें खेल की भावना से भी बड़ी होती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के नाम समर्पित है। साथ ही, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल वीर जवानों को इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी वीरता हम सभी के लिए प्रेरणा है। 

पाकिस्तान के कोच ने जताई नाराजगी

पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने इस घटना पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हाथ मिलाने को तैयार थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया। हेसन ने कहा, “हमने खराब प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी हम खेल की भावना को निभाने के लिए तैयार थे। भारतीय टीम का यह रवैया निराश करने वाला था।” उन्होंने यह भी बताया कि सलमान अली आगा का प्रेजेंटेशन में शामिल न होना भी भारत के रुख का नतीजा था।

सोशल मीडिया से दूरी ने बनाया फर्क

सूर्यकुमार ने बताया कि उनकी टीम ने सोशल मीडिया के शोर से दूरी बनाए रखने का फैसला पहले ही कर लिया था। “हमने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तय किया था कि हम बाहरी बातों से 75-80% तक दूरी रखेंगे। इससे हमें मैदान पर अपनी रणनीतियों को स्पष्टता के साथ लागू करने में मदद मिली।” उन्होंने प्रशंसकों के समर्थन को भी इस जीत का बड़ा कारण बताया। 

इस पूरे विवाद के बीच भारत की शानदार जीत और सूर्यकुमार का बयान इस बात का प्रमाण है कि भारतीय टीम ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपनी स्थिति मजबूती से रखी।

यह भी पढ़ेंः 15 सितंबरः आज के दिन ही दूरदर्शन का हुआ आगमन, छोटे से डिब्बे में समाई पूरी दुनिया

संबंधित समाचार