बस्ती में महिला ने की आत्महत्या: कमरे में लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के शान्ती नगर इलाके में सोमवार सुबह एक महिला का शव उसके कमरे में लटकता मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शान्तीनगर निवासी श्यामराजी (27) का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का कारण पता चल सकेगा।
परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि श्यामराजी अपने कमरे से सुबह नही निकली लेकिन उसकी आठ माह की बच्ची कमरे में रो रही थी। परिजनों ने उसको रोते हुए सुना तो श्यामराजी को आवाज देकर बुलाया गया, जब कोई आवाज नही आयी तो परिजनों ने बाहर खिड़की से देखा तो महिला का शव फंदे से लटक रहा था।
ये भी पढ़े : UP Kabaddi League: यूपीकेएल सीजन 2 का आगाज, इनॉगरेशन में होंगे शामिल CM योगी
