Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, शानदार तेजी के साथ खुले इन कंपनियों के स्टॉक्स

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66.37 अंक की तेजी के साथ 81,852.11 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह गत दिवस के मुकाबले 183.53 अंक (0.22 प्रतिशत) ऊपर 81,969.27 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 4.30 अंक चढ़कर 25,73.50 अंक पर खुला। 

यह खबर लिखे जाते समय 47.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25,116.60 अंक पर था। ऑटो, धातु, फार्मा, तेल एवं गैस, और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। एफएमसीजी, आईटी और सरकारी बैंकों के शेयरों पर दबाव रहा। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे। वहीं, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही। 

ये भी पढ़े : Stock Market Today: मामूली बढ़त के साथ खुला कारोबार, सेंसेक्स 94 अंक, निफ्टी 24 अंक बढ़ा

संबंधित समाचार