PM Modi Birthday: ‘मैं चाय वाला हूं, चाय मैं पिलाऊंगा’, मदन राठौड़ ने साझा किया दिलचस्प किस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही हैं। राजनेताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके असंख्य समर्थकों के साथ-साथ आम नागरिक भी उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा ने सोशल मीडिया पर ‘मेरी मोदी कहानी’ नाम से एक अभियान शुरू किया, जिसमें लोग प्रधानमंत्री के साथ बिताए अपने अविस्मरणीय पलों को साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक रोचक और हृदयस्पर्शी घटना का जिक्र किया।

मोदी जी ने खुद बनाई चाय

मदन राठौड़ ने एक वीडियो में बताया कि उन्हें कई बार नरेंद्र मोदी के साथ समय बिताने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब मोदी राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) थे, तब राठौड़ उनके कार्यालय गए थे। उनके साथ पाली के कुछ व्यापारी भी थे। राठौड़ ने बताया, “जब मैं व्यापारियों को लेकर नरेंद्र मोदी जी से मिलने गया, तो उन्होंने सहजता से पूछा, ‘चाय पियोगे?’”  

राठौड़ ने आगे बताया कि उनके साथ पुष्पराज भंडारी भी थे, जो बहुत हंसमुख स्वभाव के थे। उन्होंने तपाक से जवाब दिया, “हां साहब, जरूर पियेंगे।” उस समय वहाँ कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। ऐसे में नरेंद्र मोदी खुद उठे और पैंट्री में चले गए। वहां जाकर उन्होंने खुद चाय बनानी शुरू कर दी। यह देखकर राठौड़ ने तुरंत कहा, “मोदी जी, आप रहने दीजिए, मैं बना देता हूं।” लेकिन मोदी जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “नहीं-नहीं, मैं चाय वाला हूं, चाय तो मैं ही बनाऊंगा।”  

राठौड़ ने बताया कि उस समय उनके साथ आठ व्यापारी थे, और मोदी जी ने सभी के लिए चाय बनाकर परोसी। उनमें से एक व्यापारी, भंवरलाल नाटा, आज भी इस घटना को गर्व के साथ दोस्तों को सुनाते हैं कि स्वयं नरेंद्र मोदी ने उनके लिए चाय बनाई थी। यह पल उनके लिए आज भी गर्व का विषय है।

मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

एक अन्य वीडियो में मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन पर हृदय से शुभकामनाएं। हम कामना करते हैं कि आप युगों-युगों तक स्वस्थ रहें और देश का गौरव बढ़ाने में निरंतर योगदान दें। आपके द्वारा शुरू की गई योजनाएं, जो आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हैं, और सशक्त हों। आपके नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और आत्मनिर्भर भारत का आपका सपना साकार हो। आपको अनंत शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाई दी 

संबंधित समाचार