कुशीनगर में 24 पुलिसकर्मी लाईन हाज़िर, पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरवाही से नाराज ADG का बड़ा एक्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरवाही पाए जाने से नाराज एडीजी जोन मुथा अशोक जैन के निर्देश पर दो प्रभारी निरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन जाहिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई एडीजी के देर रात फोरलेन के थानों व चौकियों के निरीक्षण के बाद की गयी है। एडीजी ने गोरखपुर लौटने के बाद एएसपी कुशीनगर को आदेश दिया कि तत्काल इन सभी की पुलिस लाइन में आमद करा दी जाए। 

भोर तक सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस में आमद कर भी ली। पशु तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त नहीं कर पाने को लेकर कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र को गुरुवार को हटाकर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। इसके बाद देर शाम को एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने कुशीनगर जिले में फोरलेन के सभी थानों व चौकियों का निरीक्षण किया। तैनात पुलिसकर्मियों से उन्होंने पशु तस्करों पर कार्रवाइयों को लेकर पूछताछ भी की। 

एडीजी के लौटने के बाद एएसपी विनेश कटियार को आदेश दिया कि कसया थाने के प्रभारी निरीक्षण अमित शर्मा, दरोगा गौरव शुक्ला, हवलदार राजेश कुमार सिंह, सिपाही राहुल कुमार पांडेय, तरया सुजान थाने के दरोगा अनुराग शर्मा, अरविंद कुमार, सिपाही नवनीत कुमार शुक्ल व विशाल सिंह, हाटा कोतवाली के दरोगा मंगेश मिश्र, हवलदार सतीश चंद, सिपाही सुधीर कुमार यादव, डब्लू कुमार, बृजेश यादव व अजय तिवारी, तमकुही राज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, दरोगा अर्सलाम अहमद व सिपाही मोहित कुमार उपाध्याय, चौराखास थाने के हवलदार दिलीप कुमार व सिपाही विकास प्रजापति, खड्डा थाने के सिपाही शशिकेश गोस्वामी, पटहेरवा थाने के दरोगा पवन कुमार सिंह, हवलदार फूलचंद चौधरी, श्याम सिंह यादव व सिपाही अर्जुन खबरवार तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात हवलदार विनोद कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एडीजी कार्यालय से एएसपी विनेश कटियार को आदेश दिया गया कि शुक्रवार की सुबह होने से पहले सभी पुलिस कर्मियों की पुलिस लाइन में आमद करा लें। इसके बाद सुबह होने से पहले सभी पुलिसकर्मियों ने लाइन में आमद भी कर ली है।

ये भी पढ़े : UP International Trade Show: नए व्यापारिक अवसरों की बड़ी सौगात, भारत-रूस के बीच बिजनेस डायलॉग से बढ़ेगा रोजगार

संबंधित समाचार