Gonda News: GST में छूट देकर PM ने गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को पहुंचाई राहत, मंत्री दारा सिंह ने गिनाईं जीएसटी खूबियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीएसटी की खूबियां गिनाईं।‌ दारा सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी में छूट देकर प्रधानमंत्री ने देश के मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है।

जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने के राहुल गांधी के बयान पर भी कारागार मंत्री ने पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी कब क्या बोल दें इसका कोई ठिकाना नहीं है। जीएसटी में मिली छूट को भारतीय जनता पार्टी ने भुनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने लोगो को जी एस टी छूट का लाभ बताने के लिए अभियान शुरू किया है।

इसी अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने 
सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा किलप्रधानमंत्री मोदी गरीब घर में पैदा हुए इसलिए उन्हे गरीबी के हालात के बारे में पूरी जानकारी है।‌ प्रधानमंत्री ने जीएसटी में छूट देकर गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देने का काम किया है।

इसको देखकर भी विपक्षियों में बड़ी बौखलाहट है।  जब पूरे देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मेम बहस कर रही है, भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मैं खड़ी हो गयी है इसको लेकर भी विपक्षियों में हताशा और निराशा है‌ और हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री की दिल से तारीफ कर रहे हैं।

इस दौरान कैसरगंज सांसद करन भूषण सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, कटरा बाजार विधायक बावन सिंह,मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी समेत अन्य जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

किसी को भी गुंडागर्दी करने की छूट नहीं

अमृत विचार: कानून व्यवस्था के सवाल पर  कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस सरकार में चाहे जितना बड़ा क्रिमिनल हो, गुंडा हो‌, मवाली हो, किसी को भी गुंडागर्दी करने की छूट नहीं है।  जो भी अपराधी हैं अराजक तत्व हैं, अगर किसी मामले में पाए जायेंगे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ‌सख्ती से पेश आयेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। 

फुस्स हो गया राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम 

GST को गब्बर सिंह टैक्स बताने के राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी जी क्या बोलते हैं। कब क्या बोल दें पता नहीं है। अभी आपने देखा होगा किस तरीके से सनसनीखेज समाचार उनके सामने आया और देश को सामने देश के लोग समझते थे। आप लोगों के मन मे भी रहा होगा कि आखिर वो हाइड्रोजन बम जो फूटने वाला है वो कौन ‌सा है लेकिन आपने देखा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत सही हो गयी।

उसमें कुछ भी नहीं रहा। इसलिए कौन क्या कहता है इससे प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोई असर पड़ने वाला नहीं है प्रधानमंत्री जी पूरा तरीके से गरीबों के साथ खड़े हैं इसलिये गरीबों को जब जब आवश्यकता पड़ी है गरीबों के लिए हमेशा राहत‌ लेकर आए हैं उनको राहत दिया है।

संबंधित समाचार