लखीमपुर खीरी : डनलप से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल
पलिया कलां, अमृत विचार। भीरा थाना क्षेत्र के कचनारा गांव के पास मंगलवार देर रात डनलप और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी दुकानदार सलीमुद्दीन (44) शेरपुर थाना पूरनपुर (पीलीभीत जा रहे थे। उनके साथ शेरपुर निवासी गब्बर भी थे। भीरा थाना क्षेत्र के कचनारा गांव के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जुड़े डनलप से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सलीमुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गब्बर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और पंचनामा भरने के बाद देर रात पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
