मिशन शक्ति फेज-5: एक दिन की बीएसए साक्षी ने ताबड़तोड़ दिए 50 आदेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया उत्साहवर्धन
अयोध्या, अमृत विचार : बेसिक शिक्षा कार्यालय में पूर्व माध्यमिक विद्यालय समहा कलापुर की कक्षा आठ की छात्रा साक्षी ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी संभाली। बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरह समीक्षा शुरु कर एक दिन में 50 आदेश दिए। सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देशित किया कि सभी समय से स्कूल पहुंचे। बच्चों को समय से मानक के अनुसार मिड-डे-मील देने के भी निर्देश देते हुए साक्षी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी को बेसिक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन के लिए आह्वान किया।
इस दौरान नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद सरोज उसके बगल में बैठे मुस्कुराते रहे। उन्होंने साक्षी का उत्साहवर्धन भी किया। बीएसए ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना रहा। कहा कि आगे भी इसी तरह का आयोजन किया जाएगा।
एक दिन की बेसिक शिक्षा अधिकारी साक्षी ने कार्यालय की व्यवस्थागत गतिविधियों का अवलोकन किया। उसने बेसिक शिक्षा कार्यालय की गतिविधियों की भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला नोडल बालिका शिक्षा एवं मास्टर ट्रेनर्स डॉ. अनामिका मिश्रा, वंदना तिवारी, अपर्णा द्विवेदी, रेनू सिंह, गीता गुप्ता एवं शिप्रा श्रीवास्तव ने बीएसए को इस पहल के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्राओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देती हैं। इस दौरान कार्यालय के सभी अधिकारी और लिपिक बीएसए बनी साक्षी को देख आह्लादित रहे।
ये भी पढ़े : HDFC बैंक की मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, ऊंची लपटें उठने से मची अफरातफरी, फायरब्रिगेड ने पाया काबू
