बरेली: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर दलाली का नया तरीका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शासन से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आदेश को भले ही वापस ले लिया गया हो। मगर इसके नाम पर दलाली रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन डीलर्स हाई सिक्योरिटी के नाम पर आरोपों में फंसते नजर आते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला स्टेशन रोड स्थिति …

अमृत विचार, बरेली। शासन से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आदेश को भले ही वापस ले लिया गया हो। मगर इसके नाम पर दलाली रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन डीलर्स हाई सिक्योरिटी के नाम पर आरोपों में फंसते नजर आते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला स्टेशन रोड स्थिति एक एजेंसी का आया है।

आंवला की इफ्को टाउनशिप के रहने वाले राजीव चौधरी का आरोप है कि वह शुक्रवार को वह स्कूटी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए जंक्शन रोड स्थिति एक एजेंसी पर गए। यहां पर एजेंसी वालों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। नंबर प्लेट लगवाने से पहले वह कहते है कि सामने जाकर टायर की दुकान से गाड़ी में एक पत्ती लगवाकर लाओ।

इसके बाद ही नंबर प्लेट लगेगी। जब गाड़ी मालिक दुकान पर जाता है तो वह गाड़ी पर आगे की नंबर प्लेट की दो पत्तियां लगा देता है। इन दो पत्तियों के वह 100 रुपये ले लेता है। जबकि अन्य किसी जगह से उन्ही पत्तियों को लगवाया जाए तो वह महज 20 रुपये में ही लग जाएंगी। राजीव का आरोप है कि एजेंसी मालिकों ने टायर की दुकान वाले के साथ सेटिंग कर ली है। और जो भी व्यक्ति हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने आता है। उसे पहले टायर की दुकान से प्लेट लगाने वाली एक पत्ती लगवानी होती है। उसी के बाद एजेंसी मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाते है।

फिलहाल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर शासन से रोक लगी हुई है। इस पर भी यदि कोई डीलर वसूली कर रहा है तो मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। -आरपी सिंह, एआरटीओ (प्रशासन)

संबंधित समाचार