रात ड्यूटी के दौरान सोते मिले जौनपुर चौकी इंचार्ज, एसपी ने किया लाइन हाजिर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने रविवार की रात ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने और सोने पर मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक केराकत अजीत कुमार रजक रविवार की रात में एसपी के निर्देश पर चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां मुफ्तीगंज चौकी पर चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज सुनील कुमार रात्रि गश्त न कर चौकी पर आराम करते हुए मिले।
सीओ अजीत रजक ने फटकार लगाते हुए इस लापरवाही की जानकारी तत्काल एसपी डॉ. कौस्तुभ को फोन के जरिये दी। एसपी ने देर रात में ही केराकत थाना क्षेत्र के अंर्तगत मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि अभी तक इस चौकी पर किसी नए चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं की गई है।
सीओ केराकत ने बताया कि रात्रि के निरीक्षण के दौरान मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार रात्रि में क्षेत्र में गश्त न कर चौकी पर मौजूद मिले। इस लापरवाही को एसपी को रात्रि में ही अवगत कराया गया। जिस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
ये भी पढ़े : सीतापुर में पकड़ा गया तेंदुआ... एक महीने से गाँव में खौफ, वन विभाग ने CCTV और पगमार्क के जरिये जाल में फसाया
