अमेठी : सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सैनिक स्कूल को दान की नई बस
अमेठी। अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सोमवार को कौहार स्थित सैनिक स्कूल को एक नई बस दान की और कहा कि इस संस्थान का प्रत्येक छात्र राष्ट्र की सुरक्षा और गौरव में महत्वपूर्ण योगदान देगा। शर्मा ने स्कूल में आयोजित एक समारोह में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहल और प्रयासों से स्थापित यह स्कूल देश के लिए बहादुर सैनिकों और जिम्मेदार अधिकारियों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके योगदान से छात्रों को सुविधा होगी। सांसद ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण न सिर्फ उनके परिवारों को बल्कि राष्ट्र को भी गौरवान्वित करेगा। उन्होंने कहा, "जब ऐसा होगा, तो अमेठी का प्रत्येक नागरिक गौरवान्वित महसूस करेगा।"
सांसद ने नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के कई धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया। उन्होंने दुर्गाधाम, शमशेरियान भवानी और दादरा, मुसाफिरखाना स्थित हिंगलाज माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के लोगों की समृद्धि, सुरक्षा और सम्मान की कामना की।
