मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल में मोहतात हो गए थे आजम, जेल की कोठरी में नीबू का अचार बनाकर उससे खाते थे रोटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद इलाज कराने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल गए थे। हेल्थ चेकअप कराकर आजम खान सोमवार को रामपुर लौटे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेल की छोटी सी कोठरी में नीबू के अचार से रोटी खा लिया करते थे। उन्होंने दिल्ली के एक उर्दू अखबार के संपादक द्वारा फेसबुक पर लिखी गई टिप्पणी का खंडन किया। 
 
सोमवार की अपराह्न करीब 3 बजे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी जाते समय पूर्व मंत्री ने कहा कि करीब पांच साल तक वह जेल की छोटी सी कोठरी में रहे। ऐसे में बीमार होना तो लाजमी बात है। कहा कि, वह दिल्ली गए थे और चेकअप कराया है। पहले से बेहतर हूं। कहा कि, टीवी और अखबारों में  मुख्तार अंसारी की मौत की खबर आई। ऐसा कहा गया कि खाने में स्लो प्वाइजन दिया गया है। इस खबर से वह मोहतात (सीमित) हो गए और दोपहर में एक पतली रोटी और शाम को एक रोटी का टुकड़ा नीबू के अचार से खा लिया करते थे। 

संपादक की टिप्पणी की बाबत कहा कि उन्होंने इस तरह की बात नहीं कही है कहीं समझने में गलती हो गई है। बताया कि खाली वक्त में वह जेल में रहकर नीबू का अचार बना लिया करते थे जिससे वह रोटी खा लेते थे। कहा कि प्राथमिकता तो यह है कि उनकी सेहत ठीक हो। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के 8 अक्टूबर को  रामपुर आने की बाबत अपने चित परिचित अंदाज में कहा कि गरीब का गली में घर है और गली में बरसात का दो-ढाई फीट पानी भरा रहता है वह क्या कोई बड़ा आदमी भी आए तो मेरी इज्जत अफजाई होगी। बातचीत के दौरान आजम खां को रुक-रुक कर खांसी उठती रही।

यह भी पढ़ें:-आजम खां को सीतापुर जेल में दिया जा रहा था ‘धीमा जहर’... पूर्व सांसद के दावे से मचा हड़कंप, जानिए क्या बोले जेल अधीक्षक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

छह दिसंबर को बड़े आतंकी हमले की थी तैयारी, सुरक्षा एजेंसियों की जांच... डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज से पूछताछ में हुआ खुलासा
1962 नंबर मिलाएं, एमवीयू करेगी कृत्रिम गर्भाधान... मोबाइल वेटरनरी यूनिट आएगी पशुपालकों के द्वार
Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!