Bareilly : मौलाना का करीबी डॉ. नफीस भी गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बहाल होने से मिली राहत की सांस 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की पार्टी आईएमसी के प्रवक्ता रहे और मौलाना के बेहद करीबी डॉ. नफीस को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर रात उनकी गिरफ्तारी की गई। इससे पहले पुलिस ने मौलाना के करीबी नदीम को गिरफ्तार किया था। वहीं तौकीर की पार्टी के जिलाध्यक्ष सादिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोगों के लिए राहत भरी खबर ये रही की एक बजे रात इंटरनेट सेवा भी बहाल हो गई।

दूसरी तरफ बवाल और फायरिंग कराने वाले मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा खां के गिरोह में अब आपस में ही खलबली मच गई है। कार्यक्रम रद्द करने के लिए आईएमसी के जिस लेटर पैड पर प्रवक्ता लियाकत खां का सिग्नेचर कर पुलिस को दिया गया था। उसे प्रवक्ता ने फर्जी बताया है। दूसरी तरफ नदीम और डॉक्टर नफीस ने उस पर खुद सिग्नेचर किए थे। मगर उसे अब वह दोनों भी फर्जी बता रहे हैं। ऐसे में अब प्रवक्ता दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो पुलिस इस फर्जीवाड़े में उन्हें भी आरोपी बनाएगी।

दरअसल, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के विवाद मामले में विरोध प्रदर्शन को टालने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने समझाने का काफी प्रयास किया था। उस समय मौलाना मान भी गए और आईएमसी के लेटर पैड पर डॉ. नफीस और नदीम ने सिग्नेचर कर पुलिस को कार्यक्रम रद्द होने की बात कहते हुए दी। उस लेटर पैड पर प्रवक्ता लियाकत खां का भी सिग्नेचर था। इसे लियाकत खां ने खारिज कर दिया है। उन्होंने पुलिस पूछताछ में साफ किया है कि वह उनका सिग्नेचर नहीं है। नफीस और नदीम ने उसे फर्जी तरीके से जारी किया है। ऐसे में पुलिस अब तीनों लोगों का सिग्नेचर लेकर मिलान करा रही है। साथ ही फर्जीवाड़ा कराने के आरोप लियाकत खां अगर दोनों पर मुकदमा दर्ज नहीं कराते हैं तो पुलिस इस पूरे प्रकरण में उनकी भी मिलीभगत मानते हुए उन्हें नामजद कर जांच आगे बढ़ाएगी। हैरानी की बात यह है कि जिस लेटर पैड पर डॉ. नफीस और नदीम ने सिग्नेचर कर पुलिस को सौंपा था। उसी को दोनों ने सोशल मीडिया पर डालकर फर्जी बताया और भीड़ को इस्लामिया पहुंचने के लिए उकसाया था।

सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने नदीम के साथ ही मुस्तकीम, जफरुद्दीन, मोहम्मद इमरोज, मुसरोफ शेख, शमशेर रजा, मोहम्मद उवैस, राहिल, मोहम्मद साजिद, समीर, जीशान, फैसल, तौहीद खान व फरमान को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कसाई टोला निवासी उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, कलीम, मोबीन, नाजिम रजा, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन पुत्र छोटेशाह, अरशद व सुब्हान को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात बारादरी पुलिस ने आईएमसी के जिलाध्यक्ष फरीदपुर निवासी सादिक खान को भी गिरफ्तार कर लिया।
 
मौलाना तौकीर रजा खां जेल में बदल रहे करवट
बवाल और फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार कर फतेहगढ़ की जेल भेजे गए मौलाना तौकीर रजा खां को उस जेल में नींद नहीं आ रही है। वह पहली ही रात से लगातार करवटें बदल रहे हैं। फतेहगढ़ जेल में तैनात जेलर ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि जब वह जेल में आए थे काफी घबड़ाए हुए थे। पहली रात तो वह बिल्कुल नहीं सोए। दूसरे दिन वह थोड़ा सामान्य हो पाए। लेकिन, उनके चेहरे पर सिकन साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि तौकीर रजा जेल में तैनात जेल वार्डनों से सिगरेट पीने की इच्छा जाहिर करते रहे। मगर वार्डनों ने अनुमति न होने का हवाला देकर टाल दिया।

 

संबंधित समाचार