आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अब ज्यादा देनी होगी फीस, एक अक्टूबर से बढ़ाए गए बायोमेट्रिक कराने के चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: आधार कार्ड की बायोमेट्रिक के लिए एक अक्टूबर से 25 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने दरों में बढ़ोत्तरी की है। हालांकि, नया आधार कार्ड बनवाने पर पहले की तरह निश्शुल्क व्यवस्था रखी गई है।

बच्चों के भी आधार (सात से 14 साल के बीच) में बायोमीट्रिक कराए जाने पर अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये लिए जाएंगे। जबकि पांच से सात और 15 से 17 साल के बीच कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि जेंडर अपडेट कराने की फीस 50 रुपये को बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है। केवाइसी कराए जाने की फीस 50 से 75 रुपये की गई है। बायोमीट्रिक डेमोग्राफिक की फीस को भी 100 से बढ़ाकर 125 रुपये किया गया है।

आप अगर अपनी सुविधा के अनुसार अपने बताए पते पर मशीन मंगाकर सुविधा लेना चाहते हैं तो इसकी फीस 700 रुपये ली जाती है, इसे बढ़ाया नहीं गया है। इसके लिए यूआईएडीएआई को मेल करना होता है। इसके बाद ही सुविधा मिल पाती है। वहीं आधार गुम हो जाता है, तो इसके लिए आपको आधार अपलोड कराना होगा। इसके लिए नाम पता और जन्म तिथि बतानी पडे़गी। डाउनलोड की फीस पहले 30 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Lucknow: गायत्री प्रजापति पर हुए हमले को परिवार ने बताया साजिश..., मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार, अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

संबंधित समाचार