Bareilly: जिले में फिर 48 घंटे के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में इंटरनेट और एसएमएस सेवा एक बार फिर बंद करने करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गुरुवार को नोटिफिकेशन की प्रति वायरल होने के बाद खलबली मच गई। बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने आदेश की पुष्टि करते हुए 48 घंटे इंटरनेट बंद किए जाने की जानकारी दी।

गोपन विभाग लखनऊ का गुरुवार दोपहर एक नोटफिकेशन वायरल हुआ। जिसमें कहा गया कि बरेली जिले में गंभीर लॉ एंड ऑर्डर स्थिति पैदा हो सकती है, जिसमें जान और माल का नुकसान होने की आशंका है। एसएमएस और सोशल मीडिया जैसे यू ट्यूब, फेसबुक, के जरिए मैसेज, फोटो, वीडियो आदि प्रसारित कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास हो सकता है। लिहाजा इन सोशल मीडिया माध्यमों का गलत इस्तेमाल कर पूरे जिले की शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है। 

शांति व्यवस्था कायम रखने के मकसद से इंटरनेट सेवाएं गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक निलंबित की जाती हैं। गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल की तरफ से ये नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दूसरी तरफ बरेली में बीएसएनएल के महाप्रबंधक पकंज पोरवाल ने बताया कि 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का नोटिफिकेश मिला है। जिसे जिले में सभी सर्विस प्रोवाइडर पर लागू कराया जा रहा है। 

 

संबंधित समाचार