झांसी : सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हुई जुमे की नमाज, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
झांसी। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की नमाज को लेकर जारी अलर्ट के बीच झांसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी और इस दौरान माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना रहा। त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस पहले से ही पूरी तरह मुस्तैद है और जुम्मे की नमाज को लेकर भी प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की।
इस दौरान जिले के आला अधिकारी क्षेत्र में लगातार घमूते दिखाई दिये। जिलाधिकार मृदुल चौधरी ने कहा कि यह पूरा महीना ही त्योहारों का है और लगातार व्यवस्थाएं की जा रहीं है। इसी क्रम में आज जुम्मे की नमाज को लेकर भी पहले से ही पूरी व्यवस्था कर ली गयी थी।
माहौल काफी अच्छा है कहीं कोई समस्या नहीं है और शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की जा रही है। झांसी में कानून व्यवस्था की कहीं कोई समस्या नहीं है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह सामाजिक समरसता और भाईचारे को यूं ही बनाये रखें, आगे और भी त्योहार हैं , उन सभी के दौरान शांति यूं ही बनायें रखें।
जनता ने प्रशासन के साथ काफी सहयोग बनाकर रखा है और पूरी उम्मीद है कि यह माहौल आगे भी यूं ही सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि त्योहार के मौसम में पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है। जो भी हॉट स्टॉप है उन स्थानों पर विशेष सावधानी बरती जा रही है और पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना हुआ है।
कल दुर्गा मूर्ति विसर्जन और रावण पुतला दहन के दोनों कार्यक्रम बहुत ही अच्छे माहौल में कड़ी सतर्कता के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। शहर काजी साबिर अंसारी ने कहा, "झांसी की लगभग 70 मस्जिदों में जुम्मे की नमाज पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नगर में कहीं कोई समस्या नहीं है।
यह पैगाम दिया गया कि हम अपने शहर के हालात को किसी तरह बिगड़ने नहीं देंगे और अमन चैन को किसी तरह खराब नहीं होने देंगे। ऐसे में विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर हुई नमाज के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी या अव्यवस्था देखने को नहीं मिली।"
