बलरामपुर : डीएम ने किया पचपेड़वा विकास खंड का औचक निरीक्षण, ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पचपेड़वा/ बलरामपुर, अमृत विचार। जिला अधिकारी पवन अग्रवाल ने शुक्रवार को विकास खंड पचपेड़वा का औचक निरीक्षण कर सरकारी कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं की हकीकत परखी। खंड विकास अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया और अभिलेखों के बेहतर रखरखाव तथा कार्यालय परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत डीएम ने ग्राम पंचायत अमरहवा एवं गनवरिया बगुलाहा का भ्रमण किया और जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्तिकरण की स्थिति का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अमरहवा में योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया। साथ ही एडीओ पंचायत के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डीएम पवन अग्रवाल ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा समेत संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार