बाराबंकी : समाधान दिवस में 56 शिकायतों का हुआ निस्तारण, बोले डीएम- योजनाओ का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं अधिकारी
बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील रामसनेहीघाट में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने जनशिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान के उपरांत आवेदकों से फोन पर फीडबैक भी लिया जाए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें समाधान से संतुष्टि मिली है या नहीं।
रामसनेहीघाट तहसील में कुल 122 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 19 का निस्तारण मौके पर कराया गया। इसमें रोहित पुत्र कृष्ण मगन, निवासी इब्राहिमाबाद का नया राशन कार्ड तुरंत जारी किया गया। नेहा पुत्री अरुण कुमार की एक वर्ष से लंबित दिव्यांग पेंशन की समस्या का भी तत्क्षण निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार खतौनी में नाम और गाटा संबंधित त्रुटियों को सुधारने की कार्यवाही भी मौके पर पूरी की गई।
जिलाधिकारी ने चकमार्ग व शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न होने देने के निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचे और इनसे संबंधित प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जनपद की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील फतेहपुर में 34, हैदरगढ़ में 54, रामनगर में 84, नवाबगंज में 115 और सिरौलीगौसपुर में 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। विभिन्न तहसीलों में कुल 445 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 56 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण रूप से निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
