भारत ए जीता तो ग्रीनपार्क में मनेगी दीपावली, तैयारी पूरी
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रविवार को खेला जाएगा एकदिवसीय मैच का फाइनल मुकाबला
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क मैदान में ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच खेली जा रहे एकदिवसीय सीरीज में रविवार को निर्णायक मैच होगा। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोपहर डेढ़ बजे से होने वाला फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत ए की टीम टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज को कब्जाने उतरेगी।
तो वहीं, दूसरी ओर मेहमान आस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी वनडे सीरीज जीतकर हिसाब बराबर करने उतरेंगे। भारत ए जीता तो ग्रीनपार्क में आयोजकों ने दीपावली मनाने की तैयारी की है। वैन्यू डॉयरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि इसके लिए विशेष तैयारी की गई है।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले के पहले मैच में भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 171 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरा एकदिवसीय मुकाबला आस्ट्रेलिया ए की टीम ने नौ विकेट से अपने नाम किया था। अब रविवार को सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रेयस की युवा बिग्रेड में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रियान पराग के दम पर सीरीज कब्जाने उतरेगी।

इससे पहले शनिवार को वर्षा के कारण मेहमान टीम आस्ट्रेलिया का प्रैक्टिस सत्र नहीं हो सका। ऐसे में भारत ए के खिलाड़ियों ने शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया। अभिषेक शर्मा, रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, तिलक वर्मा तथा कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की।
पिच नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए मुफीद
बल्लेबाजी के लिए मुफीद माने जाने वाली ग्रीनपार्क की पिच नंबर तीन पर यह मुकाबला होगा। भारत ए के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा के साथ आयुष बडोनी, निशांत, रवि विश्नोई ने भी जमकर पसीना बहाया।
कोच सुनील जोशी की देखरेख में तेज गेंदबाज अर्शदीप और हर्षित स्विंग की तलाश और सटीक यार्कर का अभ्यास करते रहे। एशिया कप के हीरो अभिषेक शर्मा दूसरे वनडे में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा ने तीसरे वनडे से पहले नेट पर करीब 30 मिनट तक बल्लेबाजी की। वहीं, तिलक वर्मा और रियान पराग से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है।
आस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी वापसी करने में सक्षम
पहले मुकाबले में गेंदबाजी में फ्लाप रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दूसरे वनडे में भारत ए के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन गए थे। तेज गेंदबाज विल सदरलैंड और जैक एडवर्ड्स मौसम से मिली मदद का फायदा उठाकर शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
जबकि मध्य के ओवरों में स्पिनर तनवीर और टाड मर्फी कूपर कोलोनी के साथ मिलकर भारत ए के बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। वहीं, आस्ट्रेलिया बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे, मैकगर्क, कूपर कोनोली, लैचन शा और सदरलैंड भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं।
खूब बिके टिकट, पास के लिए घनघनाते रहे फोन
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए शनिवार को खूब टिकट बिके हैं। वहीं, यूपीसीए की ओर से जारी फ्री पास के लिए भी अधिकारियों के फोन घनघनाते रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि रविवार को छुट्टी वाले दिन बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस मैच देखने ग्रीनपार्क पहुंच सकते हैं।
