IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए की पारी लड़खड़ाई, 24 रन पर गिरे तीन विकेट, 2 अर्शदीप और 1 राना के खाते में गया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की खराब शुरुआत हुई। महज 24 रन पर 3 बड़े विकेट गिर गए। अर्शदीप सिंह ने दो तो हर्षित राना ने एक विकेट झटका है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

कानपुर के ग्रीनपार्क में ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच तीसरा और आखिरी एकदवसीय मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुआ है। दोनों ही टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने मैडेन डाला। 2.2 ओवरों में 7 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने महज 5 रन बनाए। इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद पर 22 रन पर ऑस्ट्रेलिया टीम का दूसरा विकेट गिरा।

मैकेंजी हार्वे 7 रन बनाकर आउट हो गए। अर्शदीप सिंह की बॉल पर विप्रज निगम ने कैच पकड़ा। तीसरा विकेट हैरी डिक्सन के रूप में गिरा। हर्षित राना ने उन्हें 1 रन पर चलता किया। अभी 7 ओवर के बाद टीम के 33 रन हुए हैं। 

भारतीय ए टीम :  भारत ए (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, निशांत सिंधु,  हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, गुरजपनीत, विप्रज निगम, आयुश बडौनी।

ऑस्ट्रेलिया ए (प्लेइंग इलेवन): मैकेंजी हार्वे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (विकेटकीपर), लाचलान हर्न, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स (कप्तान), लाचलान शॉ, हैरी डिक्सन, लियाम स्कॉट, तनवीर सांघा, टॉड मर्फी, टॉम स्ट्रेकर।

संबंधित समाचार