टाउनशिप नहीं की ध्वस्त, दबा गए आदेश... प्रवर्तन के अवर अभियंताओं की लापरवाही उजागर, जनता को ऐसे बना रहे बेवकूफ
लखनऊ, अमृत विचार : शहर में बिना मानचित्र के विकसित की गईं टाउनशिप ध्वस्तीकरण आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रवर्तन के अवर अभियंताओं की लापरवाही उजागर हुई। इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने चेतावनी देकर 15 दिन के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बिल्डरों व डेवलपर ने बिना एलडीए से मानचित्र स्वीकृति कराए बिना प्लाटिंग की और टाउनशिप विकसित की थी, जो अवैध निर्माण होने पर ध्वस्तीकरण के आदेश विहित प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए थे। कोर्ट ने भी कार्रवाई के आदेश प्राधिकरण को दिए थे। इसके बाद भी अवर अभियंताओं द्वारा दो माह से ध्वस्तीकरण नहीं किया गया। उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की तो कई ऐसी टाउनशिप सामने आईं जो ध्वस्त नहीं की गई। आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित अवर अभियंताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके अलावा अन्य अवैध निर्माण पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लापरवाही पर जनेश्वर मिश्र पार्क की हटेगी कंपनी
उपाध्यक्ष ने पिछले सप्ताह गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण किया था। परिसर में गदंगी और पेड़ पौधों की छटाई न होने पर नाराजगी जताई थी। संचालन व देखरेख करने वाली कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। इससे पहले भी लापरवाही पर कंपनी को चार नोटिस और जुर्माना लगाया गया था। फिर भी सुधार न होने पर कंपनी को हटाकर नये सिरे से टेंडर करके दूसरे का चयन किया जाएगा।
