राम मंदिर परिसर में पहली बार CM करेंगे टीचर्स से संवाद...सभी ब्लॉकों से बुलाए गए 300 शिक्षक
अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाम 5 से 6 बजे तक 300 शिक्षकों से सीधा संवाद करेंगे। इन चयनित शिक्षकों में 200 बेसिक शिक्षा विभाग के और 100 माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहभागिता करेगें।
जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. पवन कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद सरोज द्वारा शिक्षकों की सूची जारी कर बताया कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के निर्देशानुसार 11 ब्लॉकों से छह और आठ - आठ की संख्या में शिक्षक बुलाए गए हैं।
कहा कि यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के शिक्षकों से सीधे रू-ब-रू होंगे और शिक्षा की गुणवत्ता, उन्नयन समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। वहीं अयोध्या में पहली बार होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों में भी उत्साह है। उनका कहना है कि संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का दिशा-निर्देश ही नहीं स्नेह भी प्राप्त होगा।
बीएसए ने निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री संवाद सूची में शामिल अध्यापक बुधवार आठ अक्टूबर को दोपहर एक बजे श्री नारायण संस्कृत महाविद्यालय ऋषि आश्रम रानोपाली अयोध्या के परिसर में उपस्थित हो जाएं। इसके बाद प्रवेश पास प्राप्त कर हर हाल में दोपहर 2:30 बजे तक राम मंदिर परिसर गेट नंबर 3 पर रिपोर्ट करें। वह मोबाइल तथा अन्य गैजेट्स नहीं ले जायेंगे।
ये भी पढ़े :
