UP : बुलडोजर से तोड़ा गया मस्जिद का अवैध निर्माण, प्रशासन बोला-अब हम देखेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। राया बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बनी ग़ौसुलवरा मस्जिद को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा मस्जिद कमेटी को दी गई मोहलत का समय समाप्त हो गया है। मंगलवार को मस्जिद कमेटी ने बुलडोजर से मुख्य गेट व कुछ हिस्सा गिरवा दिया।

मस्जिद के मुतवल्ली मिंजार हुसैन ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगाए गए लाल निशान वाले पूरे निर्माण को हटा दिया गया है। कहा कि प्रशासन से जो वादा किया गया था, उसे पूरा कर दिया गया है। दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि मस्जिद का 510 वर्ग मीटर क्षेत्र सरकारी भूमि पर बना है। अब प्रशासन की टीम मौके पर आकर देखेगी कि कितना निर्माण टूटा है और कितना बाकी रह गया है।

 

संबंधित समाचार