दिवाली पर अयोध्यावासियों को सौगात...दीपोत्सव से पहले पर्यटकों के लिए यह तैयार हो रहा तपोवन पार्क
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए तपोवन पार्क विकसित किया जा रहा है। दीपोत्सव के पहले इसकी सौगात मिल सकती है। यह तपोवन पार्क नया घाट स्थित चौधरी चरण सिंह घाट के पास विकसित किया जा रहा है। दीपोत्सव से पहले पार्क को पर्यटकों के लिए हो तैयार किए जाने का लक्ष्य है। नगर निगम के अपर आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि महापौर और पार्षदों की सहमति से इस पार्क का नाम पुष्प वाटिका पार्क से बदलकर तपोवन पार्क रखा गया।
दिल्ली की कंपनी गार्डन ग्लोरी और एवर ग्रीन नर्सरी मिलकर इस पार्क को सजाने का कार्य कर रही हैं। पार्क अयोध्या के पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दीपोत्सव से पहले पर्यटकों के लिए यह तैयार हो जाएगा। पार्क के सौंदर्यीकरण का काम करा रहे कंपनी के कौशलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस पार्क में सेल्फी प्वाइंट,कैफेटेरिया,बच्चों के झूले,दुर्लभ पौधे और अन्य आकर्षक स्थल होंगे। यह पार्क न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा। बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी एक अच्छा पिकनिक स्थल होगा।
ये भी पढ़े :
अयोध्या धाम में आज रहेगा डायवर्जन, VVIP कार्यक्रम के मद्देनजर इन रूटों पर रहेगी रोक
