Bollywood returns to Britain... YRF की तीन बड़ी फिल्मों की होगी शूटिंग, स्टार्मर बोले-देगा रोजगार, निवेश और नए अवसर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर बुधवार को मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री स्टार्मर के इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना और ब्रिटिश तथा भारतीय फिल्म उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। 

सूत्रों ने बताया, "ब्रिटिश प्रधानमंत्री और भारतीय निर्माताओं के बीच आधिकारिक बैठक में साथ मिलकर फिल्में बनाने के बारे में सार्थक चर्चा हुई।" लंदन से आज मुंबई आए स्टार्मर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वाईआरएफ स्टूडियो पहुंचे। स्टार्मर ने यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी और वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा की पत्नी अभिनेत्री रानी मुखर्जी से मुलाकात की। 

YRF फिल्म स्टूडियों में उनका यह दौरा संयुक्त फिल्म परियोजनाओं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों सहित रचनात्मक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे से पहले स्टूडियों के आसपास के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। उनका यह दौरा भारत-ब्रिटेन के राजनयिक और सांस्कृतिक संबंधों में एक मील का पत्थर है, जो फिल्म, खेल और वाणिज्य को एक ही सामरिक लक्ष्य के तहत जोड़ता है।

2026 से ब्रिटेन में यशराज फिल्म्स की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग होगी 

Untitled design (25)

ब्रिटेन में वर्ष 2026 से यशराज फिल्म्स की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग होगी। भारत की अग्रणी फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने आज यह पुष्टि की है कि वह अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से ब्रिटेन में करेगी। यह कदम ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नौकरियां सृजित करेगा और कई मिलियन पाउंड की आर्थिक वृद्धि लाएगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने आज मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो का दौरा किया। 

उनके साथ ब्रिटेन के फिल्म जगत के दिग्गज संस्थान जैसे ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट, ब्रिटिश फिल्म कमीशन, पाइनवुड स्टूडियो, एल्स्ट्री स्टूडियो और सिविक स्टूडियो के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। यह अवसर भी खास रहा क्योंकि यशराज स्टूडियो 12 अक्टूबर को भारत में अपने 20 वर्ष पूरे कर रहा है। 

प्रधानमंत्री की यह दो दिवसीय यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से है। इसके तहत दोनों देशों के रचनात्मक उद्योगों के बीच सहयोग को गहराई देने की दिशा में भी कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा,"बॉलीवुड ब्रिटेन में वापसी कर रहा है, और इसके साथ आ रहे हैं रोजगार, निवेश और नए अवसर। यह साझेदारी भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के असली उद्देश्य को साकार करती है। 

Untitled design (26)

विकास को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना और दोनों देशों की जनता के लिए फायदे सुनिश्चित करना।" यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा "यूके हमेशा हमारे लिए बेहद खास रहा है। हमारी कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे), वहीं फिल्माई गई थीं। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का हमारे स्टूडियो आना और इस साझेदारी पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह बेहद खास है कि हम डीडीएलजेके 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिर से यूके लौट रहे हैं।

ये भी पढ़े:  

इस एक्टर के कायल है मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तारीफ सुनकर बोले- सपने जैसा, बेहद भावुक और सम्मानित 

संबंधित समाचार