कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी : दीपावली से पहले 440 सफाईकर्मियों की होगी भर्ती, वार्डों में लगेंगी 100 लाइटें, महापौर दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली और छठ पूजा से पहले शहर में सफाई व लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त होगी। 110 वार्डों में खाली हो गए पदों के सापेक्ष 440 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति एक सप्ताह में होगी। वहीं, जिन वार्डों में लाइट नहीं मिली वहां 100-100 लाइटें प्रस्ताव के आधार पर दी जाएंगी। बुधवार को सदन की बैठक में इसकी सहमति दी गई।

पार्षदों की ओर से सदन में सफाई व्यवस्था के साथ ही वार्डों में अंधेरा होने की समस्या प्रमुखता से उठाई गई थी। इसके साथ ही दूषित जलापूर्ति और सीवर लाइनों के तोड़े जाने की समस्या को भी पार्षदों ने उठाया। महापौर प्रमिला पांडेय ने अधिकारियों को आदेश दिए कि समय रहते दीपावली साथ में छठ पूजा के लिए विशेष तैयारी पूरी की जाए।

सदन की बैठक में गृहकर के साथ ही सफाई व्यवस्था, मार्गप्रकाश, दूषित जलापूर्ति व सीवर जाम को लेकर पार्षदों ने आवाज उठाई। पार्षद कौशल मिश्रा ने कहा कि दीपावली अर छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार सिर पर हैं, लेकिन शहर में गंदगी और अंधेरे की समस्या है।

पार्षद धीरेंद्र त्रिपाठी धीरू ने कहा कि दीपावली आ रही है लेकिन सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। सफाई कर्मचारियों की कमी है। मृत व सेवानिवृत कर्मचारियों के बदले कर्मचारी नहीं दिए गए। पार्षद अभिनव शुक्ला गोलू ने कहा कि मार्गप्रकाश कर्मचारी लाइट सही नहीं कर पा रहे। सरोज चढ्ढा ने कहा कि मेट्रो की वजह वार्ड में सीवर भरने की समस्या है। वार्ड के लोग नारकीय जीवन जी रहे। इसपर महापौर ने मुख्य अभियंता एसएफए जैदी से कहा कि मेट्रो के अधिकारियों से समन्वय बनाकर समस्या को तत्काल दुरुस्त करें।

नवीन पंडित ने कहा कि खराब लाइटों को सही करने के लिए जोनवार टेंडर कराए जाएं। बरसात में अधिकांश लाइटें खराब हो गईं। परमपुरवा की पार्षद विद्या वर्मा में ने कहा कि सीवर समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। पार्षद लक्ष्मी कोरी ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास कार्य होता है और हमको ही नहीं बुलाया जाता है न ही मेरा नाम विकास कार्य में लिखा गया।

उन्होंने पार्षद बोर्ड न लगाने की समस्या को भी उठाया जिसपर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को तत्काल बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसीतरह पार्षद वन्दना शर्मा, शिब्बू अंसारी, अवधेश त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश, शिवशंकर तिवारी निक्कू, अंजुलि दीक्षित समेत अन्य पार्षदों ने भी वार्ड की समस्या उठाई, जिसके निस्तार के लिए महापौर ने नगर आयुक्त व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

शुक्रवार से वार्डों में लाइट होगी दुरुस्त

शहर के सभी वार्डों में लाइट की समस्या उठाए जाने पर नगर आयुक्त ने मार्गप्रकाश प्रभारी आरके पाल को जवाब देने के लिए बुलाया। इसपर आरके पाल ने पार्षदों को बताया कि शुक्रवार से वार्डों में खराब पड़ी लाइटें ठीक करनी शुरू हो जाएंगी। हमने 16 ई-रिक्शे खरीद लिए हैं। पार्षद सुनील पासवान ने कहा कि बगल के वार्ड में लाइट दे दी गई हमको नहीं मिली है। इस पर महापौर ने जवाब दिया कि जिन पार्षदों ने प्रस्ताव दिया उनको 100-100 लाइटें दी गईं। अब जब प्रस्ताव नहीं मिलेगा तो कैसे लाइटें मिलेंगी।

संबंधित समाचार