Rampur : अखिलेश से मुलाकात पर आजम खां ने ओढ़े रखी चुप्पी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस्तकबाल करने के लिए आजम खां खुद जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे और उनसे कुछ बातचीत की। इसके बाद दोनों एक ही कार से घर पहुंचे। दोनों ने अकेले करीब डेढ़ घंटे बातचीत की। आजम खां के घर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों ने आजम खां से भी कुछ सवाल किए लेकिन कुछ मामूली जवाबों के अलावा खामोश ही रहे।

आजम खां के जेल जाने और निकलने तक सपा में उन्हें लेकर जिस तरह का माहौल रहा उससे तमाम तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे थे। यह भी कहा जा रहा था कि वह बसपा में शामिल होंगे। बहरहाल बुधवार को आजम खां से मिलने सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे। बंद कमरे में आजम खां और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच करीब डेढ़ घंटे गुफ्तुगू भी हुई लेकिन, पत्रकारों से बातचीत के दौरान आजम खां चुप्पी साधे रहे। एक सवाल के जवाब में आजम खां ने बस इतना कहा कि हमने अकेले गुफ्तगू की है मेरा बेटा भी नहीं था।

अपराह्न करीब 2:30 बजे तक पत्रकारों से बातचीत करने के पश्चात अखिलेश यादव घर से बाहर आए और सतनाम सिंह, ओमेंद्र सिंह, फरहान खां समेत सपाइयों से मिलकर चले गए। इस दौरान तमाम सपाई आजम खां के घर के निकट पार्क पर अखिलेश यादव का इंतजार कर रहे थे । अखिलेश यादव उनका कार से ही अभिवादन करते हुए गुजर गए। राजनीति के जानकारों का मानना है आजम खां की खामोशी भी बहुत कुछ कहती है।

अपने घर की कीमत बताएं आजम : फरहत
रामपुर, अमृत विचार : मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खां ने कहा कि वह पूर्व मंत्री आजम खां का घर खरीदना चाहते हैं। कहा कि वह एक लाख रुपये के चेक के माध्यम से बयाना दे सकते हैं। आजम खां अपने घर की कीमत बताएं मैं छह माह में अदा कर दूंगा। कहा कि पूर्व मंत्री का घर खरीद कर कॉलेज बनवाऊंगा।

संबंधित समाचार