बरेली : बंगलौर से केरल घूमने निकले नवाबगंज के इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नवाबगंज, अमृत विचार। नगर के मुख्य बाजार निवासी आयुष गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र राजेश गुप्ता की केरल में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आयुष विप्रो कंपनी, बंगलौर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार, वह बीते मंगलवार को बंगलौर से अपनी बाइक पर अकेले केरल घूमने के लिए निकले थे।

रास्ते में एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मृतक के फोन से परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया। शुक्रवार को शव को विमान से दिल्ली व नवाबगंज लाया गया, जहाँ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक अविवाहित थे। पिता राजेश गुप्ता नगर के मुख्य बाजार में अपनी दुकान चलाते हैं, जबकि बड़ा भाई देव गुप्ता मथुरा में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। मृतक की माँ रानी गुप्ता का दो वर्ष पूर्व हार्ट अटैक से निधन हो चुका है। आयुष की असमय मृत्यु से परिवार समेत पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और परिचितों की आँखें नम हो गईं।

संबंधित समाचार