बलरामपुर : करवा चौथ पर सजी सुहाग की थाल, चांद दर्शन के साथ खिले सुहागिनों के चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को करवा चौथ के अवसर पर पूरे जिले में सुहागिनों में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा और शाम को विधि-विधान से पूजा अर्चना की। चांद निकलते ही महिलाओं ने छलनी से चंद्र दर्शन कर अर्घ्य अर्पित किया और पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का परायण किया।

cats

सुबह से ही घरों में सजावट और पूजा की तैयारियां शुरू हो गई थीं। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर सोलह श्रृंगार किया और घरों में गौरी-गणेश की आराधना की। शाम होते ही शहर के मंदिरों और मोहल्लों में सामूहिक रूप से पूजा आयोजित की गई। आनंद भवन मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में सुहागिनें एकत्रित हुईं, जहां व्रत कथा का श्रवण हुआ।

cats

पहली बार व्रत रखने वाली सुहागिनों ने बताया कि यह सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि पति-पत्नी के अटूट विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। ग्रामीण अंचलों में भी पारंपरिक ढंग से सजी थालियों में दीपक, करवा और छलनी रखकर पूजा की गई। रात में जैसे ही चांद निकला, सुहागिनों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। पूरे दिन का उपवास और इंतजार मानो चांद की पहली झलक से सार्थक हो गया।

संबंधित समाचार