Bareilly: फहम लॉन और फ्लोरा के बाद आरिफ इन 15 करोड़ की संपत्तियों पर लगी बीडीए की सील
बरेली, अमृत विचार। मौलाना तौकीर रजा के खास लोगों पर कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी पुलिस का शिकंजा तो बरेली विकास प्राधिकरण और निगम की कार्रवाई का साया मौलाना के खास लोगों पर मंडरा रहा है। बीडीए के टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जिसमें 15 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को सील कर दिया गया।
26 सितंबर को शहर में हुए बवाल के बाद आरिफ को मौलाना का बड़ा मददगार माना गया। बरेली विकास प्राधिकरण ने उनके पीलीभीत बाईपास रोड स्थित तीन मैरिज लॉन फ्लोरा गार्डन, फहम लॉन और स्काई लार्क को पहले ही सील कर दिया था। शनिवार को इसी के आसपास मौजूद मार्के की 15 दुकानों और चार मंजिला भवन की तीन दुकानों पर सील लगा दी। मार्केट और व्यपारिक भवन आरिफ का बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई के बाद आसपास खलबली मची रही। दुकानों और शोरूम में काम करने वाले स्टाफ में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी को बाहर निकालकर सीलिंग की कार्रवाई की। इसके अलावा जगतपुर में भी आरिफ की एक मार्केट को सील कर दिया गया। दूसरी तरफ बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस कार्रवाई का संबंध बवाल से होने की बात पर इन्कार कर रहे हैं।
