बाराबंकी : सुलतानपुर ने बहराइच को 8 विकेट से रौंदा, अंश पटेल की तूफानी पारी, बने मैन ऑफ द मैच
बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को आयोजित 19वें चौधरी आसिफ अली मेमोरियल क्रिकेट लीग 2025 के तहत खेले गए पाँचवें मुकाबले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच को 8 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बहराइच की टीम 47.3 ओवरों में 239 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के कप्तान तुषार सोनी ने शानदार 97 रनों की कप्तानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके व 3 छक्के लगाए। उनका साथ देते हुए अमन पासवान ने 53 रन और शाद अहमद ने तेजतर्रार 47 रन (4 छक्के) की अहम पारियां खेलीं। गेंदबाज़ी में सुलतानपुर की ओर से कप्तान डी. आर. सिंह ने 3 विकेट और उमर ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुलतानपुर की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और मात्र 28 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज उमर ने 40 और मेहताब ने 42 रन बनाए। इसके बाद अंश पटेल और ज्ञानेंद्र वर्मा ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। अंश पटेल ने केवल 50 गेंदों में 99 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जबकि ज्ञानेंद्र वर्मा ने 44 गेंदों में 54 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए अंश पटेल को मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर वर्मा द्वारा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन बाराबंकी के सचिव सी.ए. जावेद, आयोजक सचिव अंकुर माथुर, अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष अफाक अली व राजेश अरोड़ा मौजूद रहे।
