बाराबंकी : लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसूता की हालत नाजुक, निजी अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप
टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। सरांय बरई स्थित निजी अस्पताल में डिलीवरी में बरती कई लापरवाही से प्रसूता की हालत बिगड़ गई वहीं नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया। पीड़ित पति ने पूर मामले की शिकायत पुलिस से की, वहीं सीएचसी की ओर से अस्पताल को नोटिस भेजी गई है।
ग्राम कूढ़ा सुखीपुर निवासी रामू कुमार ने बताया कि रविवार सुबह वो गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर पीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जांच के दौरान डॉक्टरों ने प्लेटलेट्स कम होने की बात कही लेकिन नर्सें नॉर्मल डिलीवरी कराने पर अड़ गईं। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान नर्सों ने प्रसूता के साथ जबरदस्ती की जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और नवजात ने जन्म के कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया।
आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कहकर 50 हजार रुपये मांगे। पैसे देने के बाद ऑपरेशन तो किया गया, लेकिन पत्नी की हालत और बिगड़ गई। अस्पताल में किसी योग्य डॉक्टर की मौजूदगी नहीं थी और पूरा संचालन नर्सों व अयोग्य स्टाफ के भरोसे हो रहा है।
लोगों का कहना है कि पीएम हॉस्पिटल सराय बरई में न तो विशेषज्ञ डॉक्टर रहते हैं और न ही आपातकालीन सुविधा उपलब्ध है। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक विजय कुमार पटेल ने बताया कि पीएम हॉस्पिटल सरांय बरई को नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं। दोषी मिलने पर अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
