लखनऊ : बछड़े से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत
लखनऊ। लखनऊ के गोसाईंगंज थाना इलाके में मंगलवार दोपहर एक मोटरसाइकिल के बछड़े से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मातन टोला निवासी मोहम्मद अहमद और हरदोई जिला निवासी उनके बहनोई मोहम्मद सोहेल के रूप में हुई है। यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे मलौली-गोसाईंगंज मार्ग पर हुआ।
सूचना मिलने पर स्थानीय गोसाईंगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को मृत और एक दूसरे को गंभीर रूप से घायल पाया। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को गोसाईंगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, बाइक की टक्कर लगने से बछड़े की भी मौत हो गई और उसे सुरक्षित स्थान पर दफना दिया गया है। पुलिस के एक बयान के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद उन्होंने तेज़ आवाज़ सुनी और धुआं देखा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इलाके में विस्फोट होने की अफ़वाह फैल गईं।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित विस्फोट की खबरों का खंडन किया। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।
