UP : सपा विधायक बोले-नमाज पर रोक, लेकिन हिंदू त्योहार सड़कों पर मनाये जा रहे
संभल, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने प्रदेश सरकार पर धार्मिक भेदभाव के आरोप लगाए। कहा कि मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों पर अंकुश लगाया जा रहा है, जबकि अन्य समुदायों को छूट दी जा रही है।
मियां सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक है, लेकिन हिंदू त्योहार सड़कों पर धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। रोडवेज बस में नमाज पढ़ने वाले कर्मचारियों को निलंबित किया गया, वहीं ट्रेन में नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट हाेती है, यह स्थिति पूरे देश-प्रदेश में देखने को मिल रही है। विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने रमजान के दौरान विधानसभा में इफ्तार पार्टी आयोजित की थी और मुसलमानों को नमाज के लिए स्थान दिया था।
सरकार को सभी धर्मों के लोगों के अधिकारों की समान रूप से रक्षा करनी चाहिए। विधायक ने ‘मार डालेंगे, काट डालेंगे’ जैसे भाषणों को पद की गरिमा के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा देश का राजा अपनी पूरी जनता का ध्यान रखता है, लेकिन आज ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा कि पहले जो तालिबान के पक्ष में बोलता था, उस पर एफआईआर दर्ज कर दी जाती थी। लेकिन अब उन्हीं लोगों का स्वागत किया जा रहा है।
