दिवाली पर CM रेखा गुप्ता की ये खास अपील, बोलीं- ग्रीन क्रैकर्स का इस्तेमाल कर करें दिल्ली की सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से दिवाली के दौरान केवल हरित पटाखों का इस्तेमाल करके राष्ट्रीय राजधानी को प्रदूषण से बचाने की अपील की। गुप्ता ने लोगों को दीये जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयां बांटकर पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। दिल्लीवासियों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि रोशनी का त्योहार दिवाली शांति और सद्भाव के माहौल में मनाया जाना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस रोशनी के त्योहार पर मेरा दिल आप सभी के लिए खुशी और उल्लास से भर गया है।’’ उच्चतम न्यायालय ने दिवाली के दौरान दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कुछ शर्तों के साथ हरित पटाखों की बिक्री और इनके उपयोग की बुधवार को अनुमति दे दी। दिवाली वाले दिन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक हरित पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे पहले पटाखों के निर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध था।

दिल्ली में छायी  धुंध की चादर

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को दिवाली की सुबह आसमान में धुंध की चादर छाई रही और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच गया, जो ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली में समग्र एक्यूआई 339 दर्ज किया गया। 

मानक गुढ़वत्ता 300 से ऊपर

लगभग 38 निगरानी केंद्रों से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि शहर के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता का स्तर 300 से ऊपर था। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 414 और वजीरपुर में 412 दर्ज किया गया। दोनों ही ऐसे केंद्र हैं, जहां वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रही। बवाना (369), पूसा (371) और अशोक विहार (394) सहित कई अन्य जगहों पर भी वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ दर्ज की गई, जबकि श्री अरबिंदो मार्ग (165) और डीटीयू (198) जैसे कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर अपेक्षाकृत बेहतर रहा। 

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। इससे पहले, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के दूसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए, क्योंकि शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। 

हरित पटाखों की बिक्री और उन्हें फोड़ने की अनुमति

यह कदम जीआरएपी पर उप-समिति द्वारा शनिवार को प्रदूषण के बिगड़ते स्तर और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) तथा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के पूर्वानुमानों की समीक्षा किए जाने के बाद उठाया गया है, जिसमें आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी दी गई है। पिछले बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर में हरित पटाखों की बिक्री और उन्हें फोड़ने की अनुमति दे दी थी। 

इसके तहत दिवाली से एक दिन पहले और त्योहार के दिन सुबह छह बजे से शाम सात बजे के बीच और फिर रात आठ बजे से 10 बजे तक हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई थी। इस बीच, सुबह साढ़े आठ बजे शहर का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह धुंध छाए रहने और दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। 

ये भी पढ़े :
दिवाली पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश... बधाई देकर बोली-सुरक्षित, जिम्मेदारीपूर्वक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से मनाएं त्यौहार

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार